आगरा , नवंबर 03 -- पहली बार क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहराने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्य दीप्ति शर्मा का ताज नगरी आगरा को बेसब्री से इंतजार है। हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार देर रात दक्षिण अफ्रीका को हरा कर विश्व कप की चमचमाती ट्राफी पर कब्जा कर लिया है। विश्व कप टूर्नामेंट में आगरा की रहने वाली दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम करने वाली दीप्ति ने पूरे टूर्नामेंट में न सिर्फ 215 रन बनाये बल्कि 22 विकेट झटक कर अपनी टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान दिया। उन्होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में 58 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और बाद में 39 रन पर पांच विकेट झटक कर मेहमान टीम को सस्ते में समेट कर उसके बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया।

अवधपुरी कॉलोनी में दीप्ति शर्मा का घर है। विश्व कप जीतने के बाद अब घर में खुशियों का माहौल है। रात से ही घर में जश्न मनाया जा रहा है। पूरी रात पटाखे चलाए गए और मिठाई बांटी गईं। रात में ही दीप्ति के घर भीड़ का जमावड़ा था। सोमवार की सुबह को भी लोगों की भारी भीड़ दीप्ति के घर बधाइयां देने के लिए पहुंच रही है। दीप्ति आगरा में नहीं हैं लेकिन परिजनों को बधाइयां और शुभकामनाएं देने के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों के हाथों में मिठाइयां और फूल माला लेकर दीप्ति के माता पिता का सम्मान कर रहे हैं। दीप्ति के पास पड़ोस के लोग और आगरा वासी रात भर जश्न मनाते रहे। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी देर रात में ही परिजनों को बधाई देने के लिए पहुंच गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित