तरन तारन, सितंबर 30 -- पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को ज़िला तरन तारन से 'मेरा घर, मेरा मान' योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने लाल लकीर के अंदर आने वाली ज़मीन/संपत्ति के मालिकाना हक प्राप्त करने वाले हल्का तरन तारन के 11 गांवों के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किये।

कैबिनेट मंत्री मुंडियां ने कहा कि तरन तारन से शुरू हुई यह 'मेरा घर, मेरा मान' मुहिम राज्य में एक नयी क्रांति लेकर आयेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना को राज्य में मिशन मोड में लागू किया जा रहा है और दिसंबर 2026 तक पूरे राज्य में लागू कर दिया जायेगा। यह योजना आबादी देह क्षेत्र (लाल लकीर) में रहने वाले लोगों को ज़मीन के मालिकाना हक प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रॉपर्टी कार्ड आपकी ज़मीन पर आपके मालिकाना हक का स्पष्ट, डिजिटल और सरकारी प्रमाण होगा। अब किसी को यह नहीं कहना पड़ेगा कि आपके पास ज़मीन का सबूत नहीं है। यह कार्ड बैंक में आपकी ज़मीन की गारंटी का दस्तावेज़ बनेगा और आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकेंगे।

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य की जनता को आवश्यक सुविधायें देने के लिए विभिन्न योजनायें चला रही है और समग्र विकास के लिए अनेक विकास कार्य शुरू किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनावों से पहले जनता को जो गारंटियां दी थीं, उन्हें पूरा किया गया है। "मेरा घर, मेरा मान" योजना से राज्य के हज़ारों परिवारों और लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित