चेन्नई , दिसंबर 13 -- तमिलनाडु ने बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए सर्वकालिक रिकॉर्ड के साथ सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में ऐतिहासिक रूप से 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसी के साथ वह इस मामले में भारत का नंबर एक राज्य बनकर उभरा है।

इस अभूतपूर्व वृद्धि की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इसका श्रेय सत्ताधारी डीएमके के द्रविड़ियन मॉडल गवर्नेंस को दिया और कहा कि तमिलनाडु न तो क्षेत्रफल के हिसाब से, न ही जनसंख्या के लिहाज से बड़ा राज्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार से कोई बड़ा समर्थन न मिलने के बावजूद तमिलनाडु ने यह रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की है।

श्री स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है, जिसने पिछले तीन वर्षों में स्थिरता और विकास में वृद्धि दोनों देखी है। इस तथ्य की पुष्टि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने की है।

उन्होंने बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2021-25 तक 10.5 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ चुकी है और महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात जैसे बड़े राज्यों से तुलना करने पर कुल वृद्धि 31.19 लाख करोड़ रुपये तक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित