धमतरी , अक्टूबर 26 -- छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ के प्रदेशव्यापी आंदोलन के बीच अब धमकी और दबाव की शिकायतें भी सामने आने लगी हैं।
धमतरी जिले में शनिवार देर रात यातायात महासंघ के कुछ पदाधिकारी एवं ड्राइवर सिटी कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायत दी कि उन्हें फोन पर आंदोलन का समर्थन करने के लिए दबाव डाला जा रहा है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वे आंदोलन से दूर रहकर अपना कार्य करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें बिना किसी दबाव के गाड़ी चलाने के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए।
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि यदि किसी भी ड्राइवर के साथ जबरदस्ती या मारपीट की जाती है, तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ाई गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित