नयी दिल्ली , नवम्बर 20 -- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भारत यात्रा पर आए बंगलादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान के साथ गुरुवार को यहां दोनों देशों के सुरक्षा परिदृश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की।

श्री रहमान सातवें कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत यात्रा पर हैं।

सम्मेलन से इतर श्री डोभाल और श्री रहमान के बारे में सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सुरक्षा पर असर डालने वाले कई ज़रूरी मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। सूत्रों ने कहा कि दोनों ने खुफिाया जानकारी साझा करने , सीमा प्रबंधन और आतंकवाद, ड्रग तस्करी और सीमा पार अपराध से निपटने के लिए मिलकर किए जाने वाले प्रयासों को मज़बूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित