बारां, सितम्बर 30 -- राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर बारां जिले से कांग्रेसजन जयपुर में उन्हें बधाई शुभकामनायें देकर गौसेवा और मरीजों को फल वितरित करेंगे।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रशान्त भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि श्री डोटासरा के एक अक्टूबर को 61वें जन्मदिन पर नगर परिषद के उप सभापति नरेश गोयल के नेतृत्व में जिले के ब्लाॅक अध्यक्षों सहित सैकडों कांग्रेसजन वाहनों से जयपुर पहुंचेंगे।

इसके अलावा कांग्रेस के अग्रिम संगठन युवक कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई), सेवादल, महिला कांग्रेस सहित अग्रिम प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजन बारां शहर स्थित गौशाला में गौवंश को हरा चारा खिलायेंगे। इसके उपरान्त शहीद राजमल मीणा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को फल और खिचड़ी का वितरण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित