गांधीनगर , जनवरी 03 -- गुजरात के प्रभारी पुलिस महानिदेशक (इंचार्ज डीजीपी) डॉ. के. एल. एन. राव ने शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत से गांधीनगर स्थित लोकभवन में शिष्टाचार भेंट की।

श्री देवव्रत ने इस अवसर पर डॉ. राव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा इंचार्ज डीजीपी का दायित्व मिलने पर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी। भेंट के दौरान डॉ. राव ने श्री देवव्रत को पुलिस विभाग में आधुनिक तकनीक के उपयोग के माध्यम से कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाने को लेकर की कोशिशों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध की घटनाओं में पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिले, इस दिशा में पुलिस विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। इसके साथ ही साइबर अपराध के प्रति लोगों को सतर्क बनाने के लिए जन-जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित