झुंझुनू , अक्टूबर 26 -- राजस्थान में झुंझुनूं के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात बदमाश डेनिश बावरिया हत्याकांड में वांछित मुख्य आरोपी जितेंद्र उर्फ जॉनी मेघवाल (22) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने रविवार को बताया कि इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को डेनिश उर्फ नरेश कुमार की हत्या कर दी गयी थी। यह वारदात मंदीप उर्फ मदिया ने करवाई थी। उसी ने मुख्य आरोपी जितेंद्र मेघवाल के माध्यम से डेनिश की हत्या के लिये गिरफ्तारशुदा आरोपियों अजय कुमार उर्फ अज्जू, ताराचंद, पंकज जाट को बुलवाया था। पूछताछ में जोनी ने खुलासा किया कि वह पहले से मदिया गिरोह से जुड़ा था।

पुलिस ने मुख्य सूत्रधार जितेंद्र उर्फ जोनी को शनिवार को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश कर पांच दिन की पुलिस हिरासत में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित