जयपुर , दिसंबर 11 -- देश का स्वदेशी वैल्यू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डीलशेयर अब अपने नए रूप डीलशेयर 2.0 के साथ आया है और कंपनी ने कोलकाता, लखनऊ और गाजियाबाद सहित कई शहरों में विस्तार के तहत जयपुर में इस मॉडल का रीलॉन्च किया हैं।
कंपनी ने गुरुवार को यहां मीडिया को बताया कि इस नए मॉडल के साथ डीलशेयर अब पूरी तरह कस्टमर-फर्स्ट और सेविंग्स-बेस्ड प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा। यह विशेष रूप से मध्यम आय वर्ग के उन परिवारों के लिए है जो सही दाम, बेहतर क्वालिटी और भरोसे को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं। यहां रीलॉन्च के बाद ऑर्डर्स में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और लगभग 60 प्रतिशत कारोबार रिपीट कस्टमर्स से आ रहा है जो यह दर्शाता है कि शहर के लोग वैल्यू-फर्स्ट और सेविंग्स-ओरिएंटेड खरीदारी को कितना पसंद करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित