पटना , नवंबर 18 -- बिहार की राजधानी पटना स्थित जिला स्तर पर सबसे बड़ी वकीलों के संस्था पटना जिला अधिवक्ता संघ (डीबीए) का द्विवार्षिक चुनाव का मतदान मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
बिहार स्टेट बार काउंसिल के तीन पर्यवेक्षकों की निगरानी में इस मतदान में लगभग 74 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के लिए कुल 1963 वैध मतदाता थे जिनमें से 1461 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया । मतदान के बाद संध्या 7:30 बजे से तीन महत्वपूर्ण पदों अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के मतों की गिनती की पूर्व सूचना है, जिसका परिणाम देर रात आने की संभावना है।
गौरतलब है कि वकीलों के संघ के चुनावों में पटना जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव होता है । हर दो वर्ष पर होने वाले इस चुनाव में अच्छी खासी गहमा-गहमी होती है। राज्य बार काउंसिल के निरीक्षण में पूरे मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाती है । इस बार संघ के अध्यक्ष के एक पद , उपाध्यक्ष के तीन पद , महासचिव के एक पद, संयुक्त सचिव के तीन पद और सहायक सचिव के तीन पदों समेत 32 पदों के लिए वकीलों के 112 प्रतिनिधि अपना-अपना भाग्य आजमा रहें हैं। पुराने और दिग्गज वकीलों के साथ-साथ युवा वकील भी संघ के इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित