नयी दिल्ली , दिसंबर 05 -- नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (एफडीटीएल) के पायलट की अनिवार्य विश्राम अवधि संबंधी प्रावधान में बदलाव और कुछ प्रावधानों में इंडिगो को दी गयी छूट के बाद सभी पायलट संघों और पायलटों को पत्र लिखकर उनसे सहयोग की अपील की है।
नागर विमानन महानिदेशक फैज अहमद किदवई की ओर से लिखे इस पत्र में कहा गया है कि इंडिगो के परिचालन में मौजूदा व्यवधानों के कारण देश में कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं और विमानन क्षेत्र पर बड़ा दबाव है।
उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में कुहासे की आशंका और छुट्टियों तथा शादी-विवाह से संबंधित मांग को देखते हुए परिचालन की चुनौतियों के लिए उद्योग को तैयार रहना चाहिये क्योंकि उस दौरान यात्रियों की संख्या काफी बढ़ेगी और मौसम संबंधी कारणों से शिड्यूलिंग और उड़ान सुरक्षा प्रभावित हो सकती है।
उन्होंने लिखा है, "इस स्थिति के मद्देनजर, हम देश के सभी पायलट संगठनों, संघों और पायलटों से पूर्ण सहयोग का अनुरोध करते हैं।"श्री अहमद ने कहा है कि व्यस्त और मौसम के प्रति संवेदनशील समय में परिचालन सुचारू बनाये रखने, उड़ानों में देरी और उड़ान रद्द होने के मामले कम करने और यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए पायलटों का सहयोग अनिवार्य है।
उन्होंने कहा है कि डीजीसीए सुरक्षा और एफडीटीएल के नियमों को अक्षरशः लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एक हजार से अधिक उड़ानों के रद्द होने के कारण डीजीसीए ने पायलटों के अनिवार्य आराम के घंटों को साप्ताहिक अवकाश के साथ मिलाने की मनाही संबंधी अपना आदेश वापस ले लिया है। इसके अलावा इंडिगो को नाइट ड्यूटी संबंधी नियमों के अनुपालन में 10 फरवरी 2026 तक कुछ रियायत दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित