देहरादून , दिसम्बर 11 -- उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गढ़वाल एवं कुमाऊँ परिक्षेत्र सहित समस्त जनपदों, रेलवे एवं एसटीएफ के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों के साथ राज्य में व्यापक फायर सेफ्टी ऑडिट तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा की।श्री सेठ ने शीतकालीन चारधाम यात्रा मार्गों पर सुरक्षा एवं संचालन व्यवस्था को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, पुलिस कर्मियों की पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।

डीजीपी ने आगामी क्रिसमस और नववर्ष के जश्न के दृष्टिगत, ऐसे सभी प्रतिष्ठानों कैफे, पब, बार, रेस्टोरेंट, होटल, बैंक्वेट हॉल, इवेंट वेन्यू, मॉल आदि जहाँ अधिक संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, का अग्नि सुरक्षा के मानकों के लिए जिलाधिकारी से समन्वय कर समग्र फायर सेफ्टी ऑडिट करने का निर्देश सभी जिला प्रभारियों को दिया। उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा के लिए उपलब्ध सभी उपकरणों की उपलब्धता, कार्यक्षमता एवं पर्याप्तता की गहन जाँच की जाए। साथ ही, सार्वजनिक एवं वाणिज्यिक क्षेत्रों में स्थापित सभी फायर हाइड्रेंट पूर्णतः क्रियाशील रहें, यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने संवेदनशील प्रतिष्ठानों का नियमित आकस्मिक निरीक्षण करने तथा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने शीत कालीन चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण के लिए जनपदों को व्यापक निर्देश दिए। उन्होंने गंभीर अपराधों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पैरोल या जमानत पर रिहा बंदियों की कारागारों में वापसी तथा अवैध संपत्ति जब्तीकरण संबंधी मुख्यालय द्वारा संचालित विशेष अभियान की समीक्षा करते हुए अधिक प्रभावी कार्यवाही करने को निर्देशित किया।

डीजीपी ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत, वाणिज्यिक मात्रा वाले लंबित अभियोगों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए। पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को नियमानुसार कुर्क करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि पुलिस कर्मियों के हित में आगामी विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाय।

इस दौरान, श्री सेठ ने डीजीपी एवं आईजीपी सम्मेलन 2025 में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख घटकों, आतंकवाद-रोधी रणनीतियों, साइबर क्राइम आदि विषयों पर प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के विजन की अधीनस्थ अधिकारियों को जानकारी तथा सम्मेलन में प्राप्त सुझावों पर विस्तार से चर्चा की।

उच्च स्तरीय इस समीक्षा बैठक में एडीजी, अभिसूचना एवं सुरक्षा अभिनव कुमार, एडीजी, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन, आईजी पी/एम विम्मी सचदेवा, आईजी, पीएसी नीरू गर्ग, आईजी, दूरसंचार कृष्ण कुमार वीके, आईजी फायर, मुख्तार मोहसिन, आईजी साइबर क्राइम नीलेश आनन्द भरणे, आईजी/ निदेशक यातायात एनएस नपलच्याल, आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी, आईजी, प्रशिक्षण अनन्त शंकर ताकवाल, आईजी, अपराध एवं कानून व्यवस्था सुनील कुमार मीणा सहित अन्य समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित