रुद्रप्रयाग , जनवरी 26 -- रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई), चंडीगढ़ द्वारा सोमवार को शाम 05:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार 26 जनवरी से 27 जनवरी 2026 की सायं 05:00 बजे तक जनपद रुद्रप्रयाग सहित अन्य ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी एवं हिमस्खलन की संभावना व्यक्त की गई है।
यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी रुद्रप्रयाग के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है।
डीजीआरई द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग को खतरे के द्वितीय स्तर श्रेणी में रखा गया है।
पूर्वानुमान के अनुसार अधिक बर्फबारी की स्थिति में ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की घटनाएं घटित होने की आशंका बनी हुई है। इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय निवासियों, यात्रियों, पशुपालकों एवं पर्वतीय क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित