भरतपुर , नवम्बर 10 -- राजस्थान में भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर शहर में प्रवेश करने के लिए सारस ,चौराहे के डिवाइडर कट को बंद करने के मामले को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दौसा एवं भरतपुर कलक्टर के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की गयी है।

याचिकाकर्ता अधिवक्ता जोगेंद्र सिंह सिनसिनवार ने सोमवार को बताया कि याचिका में डिवाइडर कट बन्द कर दिए जाने से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी के साथ शहर मे प्रवेश के लिए गलत दिशा के तीन किलोमीटर चलने से आये दिन हो रही दुर्घटनाओं का उल्लेख किया गया है।

उन्होंने बताया कि शहर में प्रवेश करने का मुख्य मार्ग होने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की इस कार्रवाई से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित