जौनपुर , जनवरी 13 -- अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (अहिप) और राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया का जौनपुर आगमन आगामी 20 जनवरी दिन मंगलवार को हो रहा है।
इस आशय की जानकारी अहिप के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। श्री पाण्डेय ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर अहिप, राबद सहित समस्त आयामों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तैयारी सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर जुट गये हैं।
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि डा. तोगड़िया के आगमन का मुख्य उद्देश्य हिन्दू धर्म रक्षा निधि है। श्री सिंह ने जनपद के हिन्दू विचारधारा के समस्त लोगों को उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित