टिहरी गढ़वाल/कीर्तिनग , दिसंबर 11 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के बैंज्वाड़ी गांव में बीती देर रात आग लगने से एक मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार आग से गांव के राकेश नेगी का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसे नियंत्रित करने के सभी प्रयास नाकाम साबित हुए। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए लेकिन तब तक सबकुछ राख़ हो चुका था।
जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से तुरंत नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित