भरतपुर , जनवरी 25 -- राजस्थान में भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर शनिवार रात टोलप्लाज़ा के एक होटल पर खड़ी स्लीपर बस को डंपर ने टक्कर मार दी । इससे हालांकि यात्रियों को चोट नहीं आई लेकिन डंपर चालक और खलासी घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे जयपुर से आई एक स्लीपर बस एक होटल पर खड़ी थी। यात्री चाय पानी के लिये उतरे हुए थे। बस में कुछ ही यात्री थे। अचानक एक डम्पर ने खड़ी बस को टक्कर मार दी जिसमें डम्पर चालक और खलासी को मामूली चोटें आईं। इस घटना में कोई बस यात्री घायल नहीं हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित