भरतपुर , नवम्बर 15 -- राजस्थान में भरतपुर के हलेना थाना क्षेत्र में शनिवार को आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर खाटूश्याम मंदिर के दर्शन करके अपने भतीजे के साथ मोटर साइकिल से गांव लौट रही एक महिला की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला की पहचान ताजपुर निवासी मीना के रूप में हुई है। वह अपने भतीजे तेजसिंह के साथ मोटर साइकिल से जा रही थी तभी हलैना चौराहे के पास मोटर साइकिल अचानक अनियंत्रित हो गई जिससे मीना सड़क पर गिर गईं। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि डंपर चालक ने दुर्घटना के बाद मौके पर ही वाहन रोक दिया। पुलिस ने शव के चीथड़ों को एकत्रित करके हलैना अस्पताल में रखवाया दिया है जहां रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित