भरतपुर , दिसम्बर 14 -- राजस्थान में डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को डंपर के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान हरियाणा के बीबा निवासी रिजवान के रूप में हुई है। रिजवान पेशे से कमानी मिस्त्री था।

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे रिजवान हरियाणा सीमा पर स्थित ज्ञानी क्रशर संयंत्र पर डंपर की कमानी ठीक करने के बाद उसकी रकाब खींच रहा था, तभी पत्थरों से भरा डंपर अचानक खिसक गया जिससे रिजवान डंपर के नीचे दब गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित