भरतपुर , नवम्बर 18 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में मंगलवार को डम्पर की चपेट में आने से एक मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक योगेश अपनी दुकान से घर लौट रहा था कि हरिदत्त कॉलेज के सामने तेजी से आ रहे डंपर ने उसे रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव आरबीएम अस्पताल के शवगृह में भिजवाया। पुलिस ने डंपर जब्त करके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित