भिण्ड, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड के मालनपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर एक कारखाने के सामने तेज रफ्तार डंपर की टक्कर लगने से मोटरसायकल सवार मामी-भांजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गईै।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि छीमका निवासी कल्पना तोमर अपने भांजे शैलेन्द्र सिंह सिकरवार (30) के साथ गुरुवार देर रात ग्वालियर से लौट रही थी। इसी दौरान वे जैसे ही कैडबरी फैक्ट्री के सामने पहुंचे, ग्वालियर की ओर से आ रहे डंपर ने उनकी मोटरसायकल को टक्कर मार दी। घटना के बाद राजमार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की लिए गोहद अस्पताल भेजे। मृतकों के शव आज पोस्टमार्टम के उपरांत उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि शैलेन्द्र के मामा का घर छीमका में था। वह अपनी मामी के साथ ग्वालियर गया हुआ था, जहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। इस हादसे सें स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। उनकी मांग है कि प्रशासन ऐसे तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाए और राजमार्ग का चौड़ीकरण कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित