हल्द्वानी , दिसम्बर 11 -- उत्तराखंड केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को हल्द्वानी में सरकारी विभागों के तहत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए।

श्री जोशी ने उद्यान अधिकारी द्वारा जिले में उद्यान विभाग द्वारा एप्पल एवं कीवी मिशन सहित पॉलीहाउस निर्माण कार्यों की जानकारी उपलब्ध न करा पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठकों में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने उद्यान तथा कृषि विभाग के तहत पॉलीहाउस निर्माण हेतु किसानों के खाते में सीधे धनराशि स्थानान्तरण करने के निर्देश दिये ताकि पॉली हाउस निर्माण में देरी न हो। उन्होंने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार पॉलीहाउस का आवंटन किया जाये।

उन्होंने निर्देश दिए कि कृषि यन्त्रों का वितरण न्याय पंचायत के आधार पर किया जाये। साथ ही उन्होंने मृदा हैल्थ कार्ड शत-प्रतिशत बनाये जाने तथा कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक भी पात्र किसान योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मौन पालन हेतु किसानों एवं युवाओं को प्रेरित किया जाये ताकि लोग मौन पालन को स्वरोजगार के तौर पर अपनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें।

साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आजीविका संसाधनों से अधिक से अधिक जोड़ा जाये, महिलाओं की आर्थिकी वृद्धि हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करते हुए जनपद में लखपति दीदी की संख्या बढ़ाई जाये।

उन्होंने पूर्व जनरल बीसी जोशी के नाम पर सैनिक आश्रितों के लिए हल्द्वानी में प्रस्तावित छात्रावास के लिए 15 दिन में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सैनिक विश्राम गृह की क्षमता बढ़ाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को दिये।

उन्होंने सैनिक कल्याण कार्यालय के निर्माण हेतु तत्काल विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनवाकर शासन को भेजने के भी निर्देश दिये। यही नहीं उन्होंने जनरल बीसी जोशी के नाम पर कुमाऊॅ के प्रवेश हल्द्वानी में भव्य एवं दिव्य द्वार बनाने और स्थान चयन के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित