झुंझुनू, नवम्बर 10 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रोला के पलटने से दो लाेग घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रोला नवलगढ़ से हरियाणा की ओर जा रहा था। सुबह रसूलपुर के पास अचानक टायर फटने से वह बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। इससे चालक और खलासी घायल हो गये। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना के बाद रसूलपुर से जसरापुर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रौला सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित