भरतपुर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में भरतपुर के रुदावल में गहनौली मोड़ के दाहिना गांव के पास शनिवार को गम्भीर नदी की सपाट पर उत्तरप्रदेश निवासी एक व्यक्ति की ट्रैक्टर ट्रॉली सहित नदी में बह जाने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के तांतपुर क्षेत्र में नगला चेतनीया गांव का 22 वर्षीय अमरसिंह गुर्जर सपाट पर तेज बहाव में ट्रैक्टर ट्राली को पार करने का प्रयास कर रहा था। अचानक पानी के तीव्र बहाव के चलते वह ट्रैक्टर ट्रॉली सहित नदी में बह गया।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय तैराकों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर चालक का शव पानी से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित