सतना , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया, जब तालाब की मेड़ से गुजर रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे तालाब में जा गिरा। क्रेन की मदद से ट्रैक्टर निकाल लिया गया है, लेकिन चालक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोलगवां थाना क्षेत्र के पोईंधा गांव में कृषि कार्य के लिए जा रहा ट्रैक्टर तालाब की संकरी मेड़ पर अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधे पानी में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस बचाव कार्य में लगे, लेकिन दो घंटे की तलाश के बाद भी ट्रैक्टर चालक नन्हे सिंह का सुराग नहीं मिल पाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित