सागर , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई क्षेत्र के ग्राम मुढ़िया में राजस्व विभाग और खुरई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में संदिग्ध नकली डीएपी खाद जब्त की गई।
सूत्रों के अनुसार ग्राम मुढ़िया के एक मकान में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदा डीएपी आरक्षक धीरेन्द्र सिंह और प्रधान आरक्षक मुन्नालाल राज द्वारा पकड़ा गया। गवाहों और अधिकारियों की मौजूदगी में गेरेज का ताला खुलवाकर ट्रैक्टर की चाबी ली गई। ट्रॉली में इफको कंपनी की करीब 46 बोरियां डीएपी खाद की पाई गईं, जिनका कोई बिल प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
पुलिस ने खाद और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना खुरई शहर लाया गया। एसएडीओ खुरई ने मौके पर खाद की गिनती कर बोरियों पर निशान लगाए और जांच के लिए सैंपल लिया। वही मामले की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित