भीलवाड़ा , नवम्बर 30 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के बीगोद थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर रविवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 24 मजदूर घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि सोपुरा क्षेत्र स्थित ईंट भट्टे के मजदूरों को रविवार को भुगतान मिला। इसके बाद शाम को ये सभी मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली से राशन सामग्री खरीदने के लिए बीगोद जा रहे थे। नया गांव क्षेत्र स्थित पावन धाम के पास अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में इन बिहार के मजदूरों के साथ ही इनके बच्चे भी घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि ट्रॉली पलटने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के साथ ही बीगोद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और 19 घायलों को तीन एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं पांच मजदूरों का बीगोद अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। ये पांचों मामूली रुप से चोटिल हुये हैं। शेष 19 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित