बहराइच , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के बौंडी इलाके में बुधवार को एक ट्रैक्टर दुर्घटना में 58 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना आज सुबह उस समय हुई जब रामलाल अपने साथी दुर्गेश, भागोती, और जगन्नाथ के साथ ट्रैक्टर से खेत में गेहूं की बोआई के लिए जा रहे थे तथा पिपरी ग्राम के पास एक अन्य तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे रामलाल का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन रामलाल की घटना स्थल पर ही दबकर मौत हो गयी। स्थानीय थाना प्रभारी बौंडी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित