भरतपुर , नवम्बर 11 -- राजस्थान में डीग के कामा थाना क्षेत्र में सोमवार को देर रात ट्रैक्टर की रोटर वेटरसे एक मोटर साइकिल के टकराने से एक युवक का पैर कटकर अलग हो गया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि नंदेरावास गांव निवासी खुर्शीद, वाजिब और इब्राहिम सोमवार को भरतपुर न्यायालय में तारीख पेशी से घर लौट रहे थे कि डीग रोड पर सरकारी अस्पताल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के पीछे लगी रोटर वेटर मशीन से उनकी मोटर साइकिल टकरा गयी, जिससे मोटर साइकिल चला रहे खुर्शीद मेव का दाहिना पैर मशीन में फंसकर कट गया, जबकि वाजिब मेव और इब्राहिम मेव गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने तुरंत तीनों को कामां के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद खुर्शीद और वाजिब को गंभीर हालत में भरतपुर के आरबीएम अस्पताल भेज दिया गया। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित