उदयपुर , नवम्बर 25 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में घसियार गांव के निकट मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से 25 भेडों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भेडों का झुंड गोगुन्दा से उदयपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान घसियार गांव में पीछे की तरफ से आये तेज रफ्तार ट्रेलर ने भेड़ों को चपेट में ले लिया। इससे 25 भेडों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं राजमार्ग दल मौके पर पहुंचा। ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर छोडकर फरार हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित