उदयपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में खाखडी गांव में सोमवार को ट्रक ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार एक होटल व्यवसायी की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि उदयपुर-सिरोही राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर खाखडी निवासी रूपलाल तेली (70) सुबह स्कूटी से घर से होटल जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया। इससे रूपलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव गोगुन्दा सामुदायिक चिकित्सालय के शवगृह रखवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित