भीलवाड़ा , नवम्बर 04 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में सोमवार को देर रात जीवलिया टोल के पास एक ट्रेलर की टक्कर लगने से कार में सवार एक व्यक्ति की माैत हाे गयी।
पुलिस सू्त्रों ने मंगलवार को बताया कि बड्डू गांव के अजीत सिंह (54) चुंडावत कल रात भीलवाड़ा से अपने गांव कार से जा रहे थे। जीवलिया टोल से पहले विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। इससे श्री चुंडावत गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।
पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित