भरतपुर , नवम्बर 17 -- राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन से उतरते समय एक यात्री की रेलवे ट्रैक पर गिरने से सोमवार को मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोटा में नौकरी करने बाला बाड़ी (धौलपुर) निवासी मंगल सिंह छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था। उसे रूपवास स्टेशन पर उतर कर बाड़ी के लिए बस पकड़नी थी, लेकिन स्टेशन आने के बावजूद वह ट्रेन में सोता रहा।

पुलिस ने बताया कि इस पर मंगल सिंह को यात्रियों ने नींद से जगाकर बताया की रूपवास स्टेशन आ गया है, तो वह उनींदी हालत में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में संतुलन बिंगड जाने से रेलवे ट्रेक पर जा गिरा। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित