भरतपुर , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में भरतपुर के जयपुर-आगरा रेलमार्ग पर नदबई रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रायसीस पुलिया के नजदीक आज सुबह एक यात्री का शव मिला। उसकी शिनाख्त उत्तर प्रदेश में मऊ उन्नाव के बागड़ थाना क्षेत्र के निवासी बृजेश कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि बृजेश कल देर रात खाटूश्यामजी के दर्शन करके ट्रेन से घर लौट रहा था। वह ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था कि अचानक संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन से गिर गया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव नदबई अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित