बैतूल , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई-जौलखेड़ा स्टेशन के बीच आज एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डाउन ट्रैक के पास शव को कब्जे में लिया।

सहायक उप निरीक्षक एमएल गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान पंकज चौधरी (40) निवासी मानसी फनागौ, जिला खगड़िया (बिहार) के रूप में हुई। पहचान उसके कपड़ों की जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन से हुई।

बताया जा रहा है कि पंकज नागपुर से भोपाल जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहा था। तड़के वह ट्रेन के गेट पर बैठा था और नींद आने के कारण नीचे गिर गया, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित