भरतपुर , नवम्बर 16 -- राजस्थान में धौलपुर में रविवार को सुबह टहलने निकले एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि अनुराग राणा (30) प्रातःकाल भृमण के दौरान रेलवे ट्रैक पार कर रहा था कि उसी समय पटरी बदलते समय उसका पैर पटरी में फंस गया। जिसे उसने किसी तरह बाहर निकाल लिया। उसी दौरान ट्रेन आ गयी जिससे उसका सिर टकरा गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित