भरतपुर , जनवरी 07 -- राजस्थान में भरतपुर में आगरा जयपुर रेलमार्ग पर नदबई के चैनपुरा पुलिया के आगे बुधवार को एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोगों से पूछताछ में मृतक की पहचान को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। शव की शिनाख्त के लिए कपड़ों का विवरण सार्वजनिक किया गया है, ताकि परिजन या परिचित युवक को पहचान सकें।
पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। इसके बाद पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित