भरतपुर , नवम्बर 11 -- राजस्थान में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुरसिटी में सोमवार को देर रात एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।
रेलवे सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि तीन पुलिया के पास सफेद टी-शर्ट और काला पजामा पहने एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित