रायसेन , दिसंबर 10 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में आज ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब बरखेड़ा रेंज के अंतर्गत बरखेड़ा-मिसघाट रेलवे लाइन के बीच औबेदुल्लागंज वनमंडल के रातापानी टाइगर रिजर्व से बाघ रेल लाइन पार कर रहा था। इस हादसे की जानकारी मिलते ही सीसीएफ अशोक कुमार और डीएफओ हेमंत रैकवार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
श्री रैकवार ने बताया कि रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन से टकराकर बाघ की मौत हई है। गौरतलब है कि रातापानी टाइगर रिजर्व में लगातार तीन दिन में दो बाघ की मौत हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित