चुरु , जनवरी 05 -- राजस्थान में चुरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से 16 किलोग्राम अफीम बरामद करके ट्रक चालक को गिरफ्तारकिया है।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने सोमवार को बताया कि अफीम का बाजार मूल्य करीब 81 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि रविवार को देर रात हाइवे पर रतनगढ़-सरदारशहर के बीच मालासर टोल नाका के पास पुलिस दल ने एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमें छह पैकेट बरामद हुए जिनमें कुल 16 किलो 195 ग्राम अफीम मिली। इस पर ट्रक चालक घनश्याम कुमावत (32) निवासी धामनिया जागीर, थाना छोटी सादड़ी, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया।

श्री यादव ने बताया कि उसके खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित