बहराइच , दिसम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद अंतर्गत रूपईडीहा सीमावर्ती थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने की टक्कर में ट्रक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया।
यह हादसा कुतुबुद्दीन पुर गांव के पास आज सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल चालक की पहचान पंजाब निवासी रवी (30) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बाबागंज चौकी इंचार्ज शिवेश कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है।
दुर्घटना के बाद एनएच-927 पर लंबा जाम लग गया। चौकी इंचार्ज ने हाइड्रा मशीन बुलवाकर ट्रक और रोडवेज बस को राजमार्ग से हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल कराया जा सका। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक लोहे का सामान लेकर नेपाल जा रहा था, जबकि रोडवेज बस रूपईडीहा से लखनऊ की ओर यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित