उदयपुर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान में उदयपुर ज़िले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी एवं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिलाडिया निवासी मोतीलाल मेघवाल (40) पत्नी लीला बाई (35) और पुत्र पंकज मेघवाल (11) के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहा था। इस दौरान भाट गांव के पास गोगुंदा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। इससे मोतीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी एवं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उदयपुर के एमबी चिकित्सालय भर्ती कराया है। शव गोगुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में रखवाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित