रायबरेली , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के डलमऊ इलाके में एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को डलमऊ के चौदह मील इलाके में एक कार्यक्रम से शिरकत कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार आशिक (30) उसकी पत्नी शाहीन (25) बेटी अरीबा (10) और बेटे अकरम (5) को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया जिसके कारण आशिक और उसके पुत्र की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि पत्नी शाहीन और बेटी अरीबा बुरी तरह से घायल हो गयी थी जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज आशिक की बीबी शाहीन ने भी दम तोड़ दिया।

ट्रक की चपेट में आए एक अन्य मोटरसाइकिल सवार राजकुमार सिंह और नीरज को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन आज राजकुमार सिंह ने भी दम तोड़ दिया। जबकि अरीबा और नीरज की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने ट्रक और चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है मगर अभी तक मृतक के परिवार की ओर से कोई तहरीर नही आई है इसलिए फिलहाल अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया है हालांकि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित