श्रीगंगानगर , दिसम्बर 11 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में चक 13- एमडी के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अनूपगढ़ थाना क्षेत्र के चक 6-पी का निवासी 19 वर्षीय देवीलाल नायक अपने दोस्त गुरमीतसिंह के साथ बुधवार को मोटरसाइकिल पर अनूपगढ़ से घडसाना जा रहा था। रास्ते में चक्र 13 एमडी के पास पीछे से आए एक ट्रक की टक्कर लगने से देवीलाल बुरी तरह से घायल हो गया जबकि गुरमीत बाल बाल बच गया।
पुलिस ने बताया कि देवीलाल को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेज दिया गया। पीबीएम अस्पताल में रात में उसने दम तोड़ दिया। ट्रक चालक के विरुद्ध लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित