मिर्जापुर , नवम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के पंडरी थाना क्षेत्र के त्रिगोडा गांव में रविवार को एक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से एक नाबालिग की मौत हो गई।
पंडरी थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि त्रिगोडा गांव में आज सुबह लगभग आठ बजे एक ट्रैक्टर मिट्टी लाद कर ले जा रहा था। गांव के निवासी दिनेश कुमार का पुत्र धीरज कुमार (12) सड़क पार करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है।
गांव के लोगों ने चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी है। उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित