भीलवाड़ा , नवम्बर 21 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में गुरुवार रात ट्रेलर की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि दोनों युवक हरीपुरा से मोतीबोरखेड़ा जा रहे थे। मोड़ के निंबाहेड़ा क्षेत्र में आरती ईंट भट्टे के पास ट्रेलर ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे देवीलाल गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तेजू नायक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित