बीड , जनवरी 09 -- महाराष्ट्र आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने बीड जिले के माजलगांव इलाके से पांच लोगों को एक फर्जी ट्रस्ट के जरिए आतंकवादी संगठनों को करोड़ों रुपये पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अहमदउद्दीन कैसर काजी, इमरान कलीम शेख, मजमिल नूर सैयद, अहमदउद्दीन सत्तार काजी और तौफीक जावेद काजी के रूप में हुई है।

एटीएस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने 'गुलजार-ए-रजा' नाम का एक फर्जी ट्रस्ट बनाया और धर्मार्थ गतिविधियों के बहाने जनता से बड़ी रकम ऐंठी। आरोप है कि फंड के लेन-देन को आसान बनाने के लिए कई बैंक खाते खोलने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें एक निजी बैंक के खाते भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित