तिरुपति , जनवरी 26 -- तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने सोमवार को गोकुलम विश्रामगृह में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र या संस्थान की दीर्घकालिक स्थिरता के लिए मजबूत शासन प्रणाली और स्पष्ट नीतियां आवश्यक हैं।
श्री चौधरी ने टीटीडी की गुणवत्तापूर्ण सेवा वितरण प्रणाली के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पिछले 18 महीनों में यहां कई प्रमुख सुधार लागू किए गए हैं, जिनका उद्देश्य स्थिरता, पारदर्शिता और दक्षता है।
उन्होंने टीटीडी में नीति-आधारित शासन का जिक्र करते हुए कहा कि एक पुरानी और प्रतिष्ठित धार्मिक संस्थान के रूप में टीटीडी लगातार अपनी प्रशासनिक प्रणालियों की समीक्षा करता है और भक्तों की बदलती जरूरतों के अनुरूप सुधार करता है। उन्होंने कहा कि अन्नदानम संघ में क्रांतिकारी नीतिगत सुधार पेश किए गए हैं, जिससे सेवा वितरण में काफी मजबूती आई है। लगभग 96-97 प्रतिशत भक्तों ने अन्नदानम सेवाओं से संतुष्टि व्यक्त की, जबकि भक्त श्रीवारी लड्डू की गुणवत्ता से पूरी तरह संतुष्ट थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित