तिरुपति , जनवरी 26 -- आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को मिलने वाले दान में पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल से दिसंबर 2025 के बीच 2.74 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर को 950 करोड़ दान स्वरूप दिये।
इसकी जानकारी टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने सोमवार को दी।
श्री सिंगल ने यहां परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की ओर से दिये गये दान में सोने के दान, मेगा स्वचालित रसोई के लिए 100 करोड़ रुपये और कोयम्बटूर में श्रीविरि मंदिर के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि तिरुमला में टीटीडी प्रतिदिन लगभग दो लाख भक्तों को उच्च गुणवत्ता वाले मुफ्त भोजन प्रदान करता रहता है और दाताओं के सहयोग से दो बार अन्नप्रसाद को अधिक स्थानीय और संबद्ध मंदिरों तक बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित