नैनीताल, सितंबर 28 -- उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने रविवार को एक शव बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ को टनकपुर कोतवाली से सूचना प्राप्त हुई कि बूम घाट में एक शव दिखाई दे रहा है। उप निरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया। कुछ देर बाद एक शव बरामद हुआ। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस जांच में जुट गई है। यही नहीं पुलिस अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित